सोनभद्र

माघ पूर्णिमा पर मेला सा आलम, हजारों श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज। झारखंड व उत्तर प्रदेश को बांटनेवाली सततवाहिनी नदी के तट पर स्थित पीपल के पेड़ के नीचे बाबा डीवार के चबूतरे पर आज माघ पूर्णिमा के पर्व पर हजारों महिला पुरुष श्रद्धालुओं ने सत्यनारायण भगवान का कथा सुनकर के अपनी मन्नत मांगी व जिनकी मनौती पूर्ण हुई थी वह लोग प्रसाद चढ़ाएं।
मौके पर कथा सुना रहे नंदलाल तिवारी ने बताया कि बाबा डीवार इलाके में रह रहे आम जनमानस की सुरक्षा दिन रात किया करते हैं। इन्हीं के सुरक्षा का फल है कि इस इलाके में विगत कई वर्षों से किसी भी तरह की कोई दैवी आपदा नहीं पड़ी तथा आम जनमानस अपना जीवन सुखमय व शांतिपूर्ण तरीके से जी रहा है। लोग बाबा डीवार पर आकर के अपनी मन्नत को मागते हैं तथा पीपल के वृक्ष में नारियल चुनरी में बांधकर के जाते हैं जब उनकी मन्नत पूरी हो जाती है तो गाजे-बाजे के साथ आकर के कथा सुनते हैं तथा बाबा पर प्रसाद चढ़ाकर वितरण किया करते हैं। पुजारी हृदयानंद तिवारी ने बताया कि पूर्वजों के जमाने से ही यहां पर बाबा की पूजा हुआ करता है। पूर्व में बाबा के स्थान पर विशाल सेमर का वृक्ष था जो धीरे-धीरे कमजोर होते हुए गिर गया सेमर का वृक्ष गिरने के बाद उसी स्थान पर उपजा पीपल का वृक्ष आज विशालकाय के रूप में बाबा डीवार को छाया प्रदान करता है। इन्हीं के चबूतरे पर इलाके के अलावा छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश के सैकड़ों श्रद्धालु माघ पूर्णिमा पर आते हैं और अपनी मन्नत मांग कर जाते हैं।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page