Wednesday, May 31, 2023

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का सोनभद्र आगमन कल

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक जी का जनपद सोनभद्र में 6 व 7 फरवरी को भ्रमण कार्यक्रम निर्धारित है। उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक 6 फरवरी को अपरान्ह 12.30 बजे जनपद एवं सत्र न्यायालय सोनभद्र में आगमन होगा, जहाँ वह बार एसोसिएशन सोनभद्र के पदाधिकारियों के साथ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे, इसके बाद निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे।दोपहर 3 बजे कोन ब्लाक के ग्राम पंचायत चांचीकलां में श्री महालक्ष्मी यज्ञ, वनवासी आदिवासी सम्मेलन एवं दिव्यांगजन-वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। दोपहर 3.45 बजे ग्राम व पोस्ट चतरा में आचार्य दिलीप कृष्ण भारद्वाज के पिताजी के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करने जाएंगे। अपरान्ह 5.15 बजे जनपद के जनप्रतिनिधियों भाजपा पदाधिकारीगण व विचार परिवार के साथ बैठक करेंगे। शाम 6.50 बजे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे व रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे।

इसी प्रकार से 7 फरवरी को उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक सुबह 8 बजे सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे, इसके बाद मिर्जापुर मंडल मिर्जापुर के लिए रवाना होंगे।

ताज़ा ख़बरें

नियुक्ति, स्थानांतरण, अवकाश सहित कर्मचारी की हर सुविधा का ध्यान रखेगा मानव संपदा पोर्टल- मुख्यमंत्री

0 मुख्यमंत्री ने की मानव संपदा पोर्टल की कार्यप्रणाली की समीक्षा, उपयोगिता बढ़ाने को दिए दिशा-निर्देश 0 मुख्यमंत्री का निर्देश,...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page