[metaslider id="38094"]
सोनभद्र

प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, मां-बाप को जेल भेजकर बच्चों को कर दिया अनाथ

[metaslider id="38102"]

शान्तनु कुमार/मुकेश अग्रवाल

– कल बीजपुर में मां-बाप अपनी ही बच्ची को दलाल के हाथों बेचने के मामले में भेजे गए थे जेल

सोनभद्र । शुक्रवार को बीजपुर बाजार के राय कालोनी में एक मां-बाप द्वारा अपने ही मासूम बच्ची को दलालों के हाथों बेचे जाने के मामले में जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राय कालोनी में दबिश देकर कलयुगी माँ उर्मिला व उनके पति शाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन टीम इस सफलता की खुशी में यह भूल गयी कि जिस मासूम को दलालों के हाथों बेचे जाने से बचाया उसके मां-बाप को जेल भेजकर उन्हें अनाथ कर दिया ।
बीती रात मासूम बच्चे पूरी रात सड़क पर भटकते रहे, उनका कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं था । आखिरकार पड़ोसी ने बच्चों को अनाथ घूमते देखा तो उन्हें बुलाकर खाना खिलाया और बाद में उन्हें घर में अपने पास बुला कर सुला दिया । आज सुबह से बच्चे एक बार फिर रोते बिलखते सड़क पर घूमते नजर आए । ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर रेस्क्यू टीम को यह क्यों नहीं समझ में आया कि जब मां-बाप को जेल भेज दिया जाएगा तो मासूम बच्चों का क्या होगा । जबकि यह सारी कवायद बच्चों के लिए ही किया गया और आखिरकार प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे अनाथ हो गए ।

[metaslider id="38110"]

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button