Monday, March 20, 2023

प्रशासन की बड़ी लापरवाही आयी सामने, मां-बाप को जेल भेजकर बच्चों को कर दिया अनाथ

Must Read

शान्तनु कुमार/मुकेश अग्रवाल

– कल बीजपुर में मां-बाप अपनी ही बच्ची को दलाल के हाथों बेचने के मामले में भेजे गए थे जेल

सोनभद्र । शुक्रवार को बीजपुर बाजार के राय कालोनी में एक मां-बाप द्वारा अपने ही मासूम बच्ची को दलालों के हाथों बेचे जाने के मामले में जिला प्रोवेशन अधिकारी के आदेश पर जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र व उपनिरीक्षक ओमप्रकाश सिंह बाल कल्याण ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर राय कालोनी में दबिश देकर कलयुगी माँ उर्मिला व उनके पति शाकिर हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया लेकिन टीम इस सफलता की खुशी में यह भूल गयी कि जिस मासूम को दलालों के हाथों बेचे जाने से बचाया उसके मां-बाप को जेल भेजकर उन्हें अनाथ कर दिया ।
बीती रात मासूम बच्चे पूरी रात सड़क पर भटकते रहे, उनका कोई पुरसाहाल लेने वाला नहीं था । आखिरकार पड़ोसी ने बच्चों को अनाथ घूमते देखा तो उन्हें बुलाकर खाना खिलाया और बाद में उन्हें घर में अपने पास बुला कर सुला दिया । आज सुबह से बच्चे एक बार फिर रोते बिलखते सड़क पर घूमते नजर आए । ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर रेस्क्यू टीम को यह क्यों नहीं समझ में आया कि जब मां-बाप को जेल भेज दिया जाएगा तो मासूम बच्चों का क्या होगा । जबकि यह सारी कवायद बच्चों के लिए ही किया गया और आखिरकार प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चे अनाथ हो गए ।

ताज़ा ख़बरें

‘‘सत्संग जल जो कोई पावै, मैलाई सब कटि-कटि जावै’’-पंकज जी महाराज

संतोष जायसवाल/हनीफ़ खान (संवाददाता) करमा। थोड़ा सा समय निकालकर भगवान के भजन, खुदा की इबादत में देने, शाकाहारी बनने, शराब...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page