अजय कुमार (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर। शनिवार सुबह बस और ट्रक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गई दोनों वाहन एक दूसरे में घुस गए हादसे में 16 लोग घायल हो गए जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और घायलों को बेहतर इलाज के लिए अधिकारीयों को निर्देशित किया साथ ही जानकारी पाकर परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शनिवार सुबह शाहजहांपुर डिपो की बस यात्रियों को लेकर गोरीफंटा जा रही थी और खुटार क्षेत्र के गांव लक्ष्मीपुर के पास बस के सामने से आ रहे तेज रफ्तार के ट्रक ने टक्कर मार दी हादसे में 16 लोग घायल हो गए घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सीएचसी खुटार लाया गया जहां से 5 लोगों को गंभीर हालत देखते हुए जिला रेफर कर दिया गया। गंभीर घायलों में चालक संजीव शर्मा निवासी गांव नवादा जिला बरेली ,सहायक चालक अनूप पाठक निवासी ग्राम चंदौली थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद ,राजेश शर्मा निवासी पुवायां जिला शाहजहांपुर ,बंसीलाल निवासी पुवायां शाहजहांपुर, मोहम्मद उमर निवासी सेहरामऊ उत्तरी जिला, पीलीभीत जिन्हें जिला रेफर किया गया है बाकी लोगो को सीएससी से इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई घटना की जानकारी मिलते ही थाना खुटार प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी जिसके बाद जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह पुलिस अधीक्षक एस आनंद क्षेत्राधिकारी पंकज पंत ,उप जिलाधिकारी हिमांशु उपाध्याय तथा परिवहन विभाग के अधिकारी ए आर एम आर एस पांडे, इंचार्ज गौरव त्रिवेदी ,आर के गौतम सीनियर फोरमैन, टी आई फिरोज खान आदि मौके पर पहुंचे।