एस प्रसाद (संवाददाता)
० दो दिवसीय 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
म्योरपुर । राजा चण्डोल बनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को उद्घाटन हुआ।उद्घाटन मैच राजा चण्डोल इंटरमीडिएट कालेज लिलासी और लिलासी लायन्स के बीच खेला गया।मैच को सेट में ही लिलासी लायन्स ने 31/26 से जीत लिया।इससे पूर्व राजा चण्डोल बनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक लिलासी के शाखा प्रबंधक कमलकुमार पातर ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बनवासी इलाके में इस तरह के आयोजन काफी लाभदायक है।उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं।कहा खेलने वाले युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है।उन्होंने 38 वर्षों से हो रहे इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक जरहा अनिल कुमार मौर्य,अक्षेस कुमार, आनन्द प्रकाश,विजय कुमार आर्या,शशांक कुमार गुप्ता,रामनरेश जायसवाल,ग्राम प्रधान बर्फिलाल,जयंत प्रसाद,डॉ लखनराम जंगली,रविकांत गुप्ता,आशीष गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद, गिरिजाशंकर यादव समेत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड व प्रदेश की कुल 30 टीम के लोगों ने प्रतिभाग किया।