Wednesday, September 27, 2023

लिलासी लायन्स ने जीता उद्घाटन मैच

Must Read

एस प्रसाद (संवाददाता)

० दो दिवसीय 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

म्योरपुर । राजा चण्डोल बनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में दो दिवसीय 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का शनिवार को उद्घाटन हुआ।उद्घाटन मैच राजा चण्डोल इंटरमीडिएट कालेज लिलासी और लिलासी लायन्स के बीच खेला गया।मैच को सेट में ही लिलासी लायन्स ने 31/26 से जीत लिया।इससे पूर्व राजा चण्डोल बनवासी सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित 38 वीं अंतरराज्जीय बॉलीबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि आर्यावर्त बैंक लिलासी के शाखा प्रबंधक कमलकुमार पातर ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि बनवासी इलाके में इस तरह के आयोजन काफी लाभदायक है।उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में छिपी हुई प्रतिभाएं सामने आती हैं।कहा खेलने वाले युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास भी होता है।उन्होंने 38 वर्षों से हो रहे इस आयोजन को लेकर आयोजन समिति को बधाई दी।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि शाखा प्रबंधक जरहा अनिल कुमार मौर्य,अक्षेस कुमार, आनन्द प्रकाश,विजय कुमार आर्या,शशांक कुमार गुप्ता,रामनरेश जायसवाल,ग्राम प्रधान बर्फिलाल,जयंत प्रसाद,डॉ लखनराम जंगली,रविकांत गुप्ता,आशीष गुप्ता, ब्रह्मदेव प्रसाद, गिरिजाशंकर यादव समेत छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, झारखंड व प्रदेश की कुल 30 टीम के लोगों ने प्रतिभाग किया।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Sonbhadra News : परिषदीय स्कूलों में श्रुतिलेख एवं अंग्रेजी में कंप्लीट द स्पेलिंग प्रतियोगिता का आयोजन

अखिलेश कुमार सिंह (संवाददाता) रामगढ़ (सोनभद्र) । चतरा ब्लाक के ब्लाक संसाधन केंद्र रामगढ़ पर परिषदीय स्कूलों के बच्चों की...

कनहर पुनर्वास कालोनी में असुविधाओं को लेकर विस्थापितों ने की बैठक

राजा (संवाददाता) अमवार (सोनभद्र) । बुधवार दोपहर अमवार रामलीला मैदान में विस्थापितों के द्वारा कनहर पुनर्वास कालोनी में मूलभूत सुविधाओं...

You cannot copy content of this page