Monday, March 27, 2023

सरकारी अस्पताल में हुई चोरी के मामले में दो दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ अस्पताल के सीसीटीवी भी खंगाल चुकी पुलिस

Must Read

राहुल शुक्ला ब्यूरो

खुटार-शाहजहांपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनदहाड़े स्वास्थ्य कर्मियों के आवासों में हुई चोरी में पुलिस दो दिन गुजर जाने के बाद भी खाली हाथ नजर आ रही है हालांकि पुलिस ने घटना वाले दिन अस्पताल में निर्माणाधीन कोविडवार्ड निर्माण करने वाले चार मजदूरों को पूछताछ के लिए थाने में बिठाए रखा था जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया तथा खुटार के एक युवक को भी पुलिस ने बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए घर से पकड़ लिया था पुलिस पकड़े गए युवक से खबर लिखे जाने तक पूछताछ ही कर रही है।
पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालकर चोरों का सुराग लगाने का प्रयास किया है।
बताते चलें कि बुधवार को दिन में लगभग 11:00 बजे जब अस्पताल के कर्मचारी अपने आवासों में ताला डालकर अस्पताल में अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी अज्ञात चोरों ने चिकित्सा प्रभारी समेत चार आवासों का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी।
थाना प्रभारी ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा है पुलिस की टीमों को बरेली भी भेजा गया है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

ताज़ा ख़बरें

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page