राहुल शुक्ला (ब्यूरो)
खुटार-शाहजहांपुर। नगर में बने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेखौफ चोरों ने दिनदहाड़े चोरी की घटना को अंजाम दे दिया घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली मच गई चोरों ने दिनदहाड़े सरकारी आवासों को निशाना बनाते हुए आवासों के ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
चोरों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ संदीप कुमार, डॉक्टर तरुण कुमार, वी सी पी एम गीता जयसी तथा फरमाशिस्ट अरविंद कुमार के आवासों का चोरों ने उस समय ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जब कर्मचारी ड्यूटी पर होते हैं। डॉक्टर संदीप कुमार व तरुण कुमार के आवासों पर चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास लेकिन चोरी में कुछ खास नहीं ले जा सके लेकिन अरविंद फार्मासिस्ट के 3000 नगद एवं जरूरी कागजात चोरी हो गए तथा गीता जयसी (बीसीपीएम)के कीमती आभूषण तथा नगदी को चोर लेकर दिन दहाड़े नौ दो ग्यारह हो गए।
पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।