Thursday, March 23, 2023

तेजाब डालकर 50 हजार की लूट, हालत गंभीर

Must Read

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता)

मिर्जापुर।जिलेे में ट्रक ड्राइवर पर तेजाब डालकर लूट की घटना सामने आई है। कछवां थाना क्षेत्र के अगियाबीर गांव में ट्रक चालक युवक पर तेजाब डालने की तहरीर दी गई है। हादसे में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से झुलस गया, गंभीर हालत में उसे वाराणसी रेफर किया गया है।
अगियाबीर गड़ौली के रहने वाले पप्पू यादव ट्रक मालिक हैं। उनका पुत्र शिवम यादव (25) ट्रक ड्राईवर है, जो भाड़े पर ट्रक चलाता है। मंगलवार को घर से वाराणसी के हरहुआ स्थित बीएचएल कंपनी से माल लोडकर अंकुल उड़ीसा जाने के लिए निकला था। कछवां वाया कटका रोड पर आने के लिए सिंगल रोड से आ रहा था। गड़ौली गांव के पास पहुंचा था इसी दौरान रास्ते में तार लटक रहा था, जिसे हटाने के लिए ट्रक रोककर बाहर निकलकर ट्रक पर चढ़कर हटाने लगा।
तीन बाइक पर आए 4 लोग
इसी बीच तीन बाइक पर सवार चार अज्ञात लोग मुंह बांधे हुए आए। ट्रक पर चढ़कर उसे लाठी से मारने लगे। इस दौरान चोट लगने से वह अचेत होकर जमीन पर गिर गया। लुटेरों ने उसके ऊपर तेजाब फेंक कर घायल कर दिया। उसके पास रास्ता खर्च का पचास हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। घटना के समय जब वह घर से निकला था तो उसके पिता से मोबाइल पर उसकी बात हो रही थी।
पिता फोन पर सुन रहे थे आवाज
उसके पिता के मुताबिक वह छीनाछपटी और मारपीट की आवाज सुन रहे थे। इसी दौरान मोबाइल हाथ से छूटकर नीचे जमीन में गिर गया था। घटना के बाबत जानकारी पर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र से उपचार कराया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर भदोही के औराई और औराई से वाराणसी ट्रामा सेंटर उपचार के लिए भेजा गया। घायल युवक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हैं ।

ताज़ा ख़बरें

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भारतीय नववर्ष का दीप जलाकर किया स्वागत

बृजेश शर्मा मंटू (संवाददाता) डाला। स्थानीय नगर के रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा भारतीय नव वर्ष...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page