Thursday, March 23, 2023

फ्लोरोसिस से प्रभावित गांवों में समय-समय ग्रामीणों का कराएं स्वास्थ्य परीक्षण – दुर्गा शंकर मिश्र

Must Read

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

मुख्य सचिव ने की विकास कार्यक्रमों की समीक्षा

मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी के “ग्राम समाधान दिवस” कार्यक्रम को सराहा

सोनभद्र । मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। इस दौरान जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु जनपद में “मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” अभियान चलाकर लोगों को अपने घर के सामने बोरी टाॅगकर प्लास्टिक इकठ्ठा करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसी प्रकार पानी में फ्लोराइड व आयरन की अधिकता वाले क्षेत्रों में फिल्टर का वितरण कर शुद्ध पानी पीने के लिए फिल्टर का उपयोग करने हेतु उन्हें प्रेरित किया गया है। किसानों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए जनपद में ड्रैगनफ्रूट की खेती हेतु किसानों को जागरूक किया जा रहा है। सरकार आपके द्वार योजना के तहत जनपद में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांवों में ही करने की कार्यवाही भी की जा रही है, इसी क्रम में सोन ग्रामोदय ऐप का भी निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से ग्रामीण सीधे अपनी शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारी के संज्ञान में ला सकते हैं।

इस दौरान मुख्य सचिव ने जनपद में सिंगल यूज प्लास्टिक “मेरा प्लास्टिक मेरी जिम्मेदारी” अभियान की सराहना किया। वहीं जिले की भौगोलिक स्थिति अति दुरूह होने के कारण ग्रामीणों को जिला मुख्यालय आने में होने वाली दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जनपद में ग्राम समाधान दिवस के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं का उनके गांव में ही निस्तारण करने के जिलाधिकारी के इस कदम की सराहना किया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जनपद के जिन क्षेत्रों में फ्लोराइड व आयरन की अधिकता है, उन क्षेत्रों में जिन-जिन घरों में फिल्टर का वितरण किया जा रहा है और ग्रामीण उसका उपयोग कर रहे हैं, उन ग्रामीणों के स्वास्थ्य का परीक्षण भी समय-समय पर कराया जाये, जिससे फिल्टर के पानी के उपयोग के फायदे के सम्बन्ध में जानकारी हो सके, इसके लिए उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया।

उन्होंने जनपद में ड्रैगनफ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया। वहीं जिले में नेटवर्क समस्या को ध्यान में रखते हुए बताया कि जनपद के जिन क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या है, उस पर कार्य किया जा रहा है, उसे शीघ्र ही दूर करने का प्रयास किया जायेगा, जिससे ग्रामीणों को नेटवर्क की समस्या से निजात मिल सके।

मुख्य सचिव ने सीएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तीव्रगति से पूर्ण किया जाना सुनिश्चित किया जाये और हर पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बन जाये, जिससे वह अपने घर के बीमार व्यक्तियों का समय से बेहतर ढंग से 5 लाख तक का निःशुल्क ईलाज करा सके और उन्हें किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़ें।

उन्होंने जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में भी जानकारी ली और जनपद के पर्यटन पर बनायी गयी डॉक्यूमेंट्री फिल्म को देखा और उन्होंने कहा कि जनपद में पर्यटन के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, इसके सम्बन्ध में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध करायी जाये, जिससे पर्यटन की दृष्टि से लोगों का जनपद में आगमन हो और लोगों को रोजगार का अवसर भी मिल सके।

इस दौरान मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप पात्र व्यक्तियों को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओ से लाभान्वित किया जाये। उन्होंने कहा कि पहले गांव का विकास होगा, तो जनपद का विकास होगा, फिर प्रदेश और फिर देश का विकास होगा।जनपद की अर्थ व्यवस्था बेहतर करने हेतु लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने होंगें, जिससे वह विकास के पथ पर अग्रसर हो सके।

इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि जनपद में दुर्घटना को रोकने हेतु साइनिज बोर्ड का निर्माण और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करने का कार्य किया जाये। उन्होंने कहा कि विकास के लिए सभी अधिकारी जनमानस के हित के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गयी, जिसमें हर घर को नल से जल, जननी सुरक्षा योजना, सैम-मैम बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु पोषाहार का वितरण, मुख्यमंत्री आवास, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं। इन योजनाओं के माध्यम से जनमानस के जीवन में खुशहाली लाने हेतु उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जाये।

इस मौके पर मंडलायुक्त डाॅ0 मुथु कुमार स्वामी बी0, डीआईजी राकेश प्रकाश सिंह, डीएम चन्द्र विजय सिंह, एसपी डाॅ0 यशवीर सिंह, सीडीओ सौरभ गंगवार, अपर जिलाधिकारी (नमांमि गंगे) आशुतोष दूबे सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page