राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार-शाहजहांपुर। खुटार थाना क्षेत्र के गांव कुंभिया माफी के रहने वाले दो अवैध कच्ची शराब कारोबारियों को क्षेत्र की सीमा से सटे मोहम्मदी खीरी कोतवाली क्षेत्र की चौकी मूड़ा निजाम पुलिस ने सोमवार को जंगल से एक साथी सहित शराब बनाते हुए पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से भारी मात्रा में शराब व यूरिया एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए हैं पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
मूड़ा चौकी इंचार्ज लाल बहादुर मिश्रा अपने हमराही हेड कांस्टेबल रमेश चंद्र शुक्ला ,विवेक कुमार सिंह, कांस्टेबल गोपाल चौहान व अजय यादव के साथ चौकी क्षेत्र के गांव सहजनिया जंगल में सूचना पर पहुंचे थे जहां उन्हें जनपद शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र के गांव कुंभिया निवासी लवकुश पुत्र परमेश्वर ,अमरपाल पुत्र गोकुल तथा मोहम्मदी क्षेत्र के गांव देवलरिया निवासी रामदुलारे कच्ची शराब बनाते हुए मिले पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।अवैध कच्ची शराब कारोबारी काफ़ी समय से खुटार क्षेत्र व मोहम्मदी क्षेत्र में शराब का अवैध कारोबार कर रहे थे।
माना जा रहा है इस कार्रवाही से जनपद शाहजहांपुर के खुटार क्षेत्र तथा मोहम्मदी के मूड़ा चौकी क्षेत्र में कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर बड़ा अंकुश लगेगा।