Thursday, March 23, 2023

मांगो को लेकर अधिवक्ताओं ने किया प्रर्दशन,मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

Must Read

रमेश ( संवाददाता )

दुद्धी।सोमवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर संयुक्त बार के अधिवक्ताओं ने अधिवक्ताओं के हित के लिए 6 सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी दुद्धी शैलेंद्र मिश्रा को सौंपा। मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि बार काउंसिल ने विगत दिनों अपने मीटिंग में यह निर्णय लिया है कि राज्य सरकार द्वारा 6 सूत्री मांगों के परिपेक्ष में वार्ता विफल होने पर प्रदेश स्तरीय विरोध प्रदर्शन का निर्णय लिया है। जिस क्रम में विगत दिनों 24 जनवरी और 30 जनवरी तथा आगामी 7 फरवरी को पुतला दहन एवं 15 फरवरी को राज्य सरकार का विधानसभा का घेराव किया जाएगा। उस क्रम में सोमवार 30 जनवरी को विशाल धरना प्रदर्शन किया गया।

इसके पूर्व अधिवक्ताओं ने कहचरी परिसर से नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर पहुँचे, जहाँ अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान सिविल बार अध्यक्ष प्रभु सिंह कुशवाहा,दुद्धी बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामपाल जौहरी, राजेंद्र श्रीवास्तव,सत्यनारायण यादव,कुलभूषण पांडे, विष्णु कांत तिवारी,दिनेश कुमार, आशीष गुप्ता,राकेश कुमार यादव, आनंद कुमार, उमेश कुमार, रमेश कुमार, शशि गुप्ता, अभिनाथ यादव सहित सैकड़ों अधिवक्ता प्रदर्शन में शामिल रहे।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page