राजा (संवाददाता)
अमवार। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के नगवां में आज आदिवासी महासम्मेलन के अवसर पर मुख्य अतिथि सेवा समर्पण संस्थान के सह प्रान्त संगठन मंत्री आनंद व विशिष्ट अतिथि दुद्धी विधानसभा के पुर्व विधायक हरिराम चेरो ने संयुक्त रूप से बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर ज्योति जलाई और शहीदों के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया।ततपश्चात अतिथियों द्वारा मशाल जलाकर शहीदों को नमन किया गया। इसके बाद मंच पर आदिवासी महासम्मेलन की शुरुआत हुई ।मंचासीन सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर सम्मान किया गया। सेवा समर्पण संस्थान के आनंद जी ने कहा विस्थापितों के बकाया विस्थापन पैकेज इसी वर्ष प्रदान कराया जाएगा, तथाकथित गैर गांधीवादी आंदोलनकारी विस्थापितों के दखल के कारण विस्थापितों का आंदोलन दिशा- हीन हो गया था जिसके कारण फर्जी मुकदमे पूर्व की सरकार ने लादे गए जिसकी की पुनः समीक्षा कराए जाने का पहल कर निर्दोषों को दोष मुक्त कराया जाएगा l और आदिवासियों के उत्थान के लिए सदा समर्पित होकर कार्य अविरल किया जाएगा l पूर्व विधायक हरिराम चेरो ने कहा की जंगलों में रहने वाले आदिवासियों को जोत कोड के अनुसार पूर्णभौमिक अधिकार मिले, इस कार्यक्रम का प्रारंभ के दौर में गांधी प्रतिमा स्थापन, सुराजी स्तंभ की स्थापना, कनहर परियोजना को अपने कार्यकाल में 500 करोड़ धन अवमुक्त सरकार से कराकर कनहर परियोजना का कार्य प्रारंभ कराये जाने की बात कहीं , आने वाले इतिहास में आज जिस प्रकार स्वर्गीय प्रेम भाई हकदारी मोर्चा के कारण अजर अमर है उसी प्रकार बनवासी सेवा समर्पण संस्थान के प्रबंधक आनंद जी, एवं महेशानंद भाई जी सदा याद आदिवासियों के रक्षा और अधिकार के संरक्षण के लिए किए जाते रहेंगे l सम्मेलन को देवनारायण खरवार, ईश्वरी प्रसाद निराला, ब्लाक प्रमुख मान सिंह गौड़, मनोज मिश्रा द्वारा संबोधित किया गया दुद्धी कोतवाल श्रीकांत राय, क्राइम स्पेक्टर शेषनाथ पाल, इनामुल हक सिपाहियों के साथ भ्रमण करते रहे ।
इस दौरान ग्राम नगवा से कार्यक्रम की अध्यक्षता सोबरन पनिका द्वारा किया गया । इस मौके पर ग्राम प्रधान लखमन देवी, डॉ गौरव सिंह,हरिकिशुन सिंह, धर्मजीत खरवार, मानसिंह गौड़,रामेश्वर राय, ईश्वर प्रसाद निराल, देवनारायण खरवार,धनीराम पनिका,भीम सिंह, रामलोचन तिवारी एडवोकेट, जितेंद्र कुमार चंद्रवंशी,शिव कुमार,नन्दलाल गुरुजी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।कार्यक्रम का संचालन हरिकिशन खरवार व महेशानंद भाई ने किया।
