शाहगंज (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के ढूटेर गांव में सोमवार को दोपहर में फॉर्च्यूनर व बाइक सवार में टक्कर हो जाने से दोनों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ढूटेर गांव के पास फॉर्च्यूनर व बाइक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। जिसमें सुरेश बियार पुत्र रामजीत निवासी कुशी निस्फ उम्र 28 वर्ष व रोहित बियार पुत्र गुड्डू बियार निवासी कुशी निस्फ उम्र 20 वर्ष को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी मौत हो गई। फॉर्च्यूनर घोरावल की दिशा से आ रही थी और बाइक सवार रावटसगंज की दिशा से अपने घर की ओर जा रहे थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी किसकी आवाज दूर तक ग्रामीणों को सुनाई दी। घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली वह बदहवास हो गए। दोनों मृतक मजदूरी का काम करते थे। सुरेश की शादी भी हो गई थी जिसके दो बेटे और दो बेटियां है। जबकि रोहित की शादी अभी नहीं हुई थी। घटना से पूरे गांव मे मातम छा गया। इस बाबत थाना प्रभारी संजय पाल ने बताया कि फॉर्च्यूनर को पुलिस कस्टडी में ले लिया गया है।
Must Read