पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। नवसृजित विकास खण्ड कोन के सातवें खण्ड विकास अधिकारी (संयुक्त) के पद पर सोमवार को राजेश कुमार सिंह ने कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करते ही ब्लाक कर्मचारियों/ ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक कर ग्राम पंचायत मे पारदर्शिता से विकास कार्य व समस्या समाधान कराने का निर्देश दिये इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, एन आर एल एम को सक्रिय कराना सम्बंधित कार्यों को प्राथमिकता से कार्य कराये। कार्यभार ग्रहण करते ही खण्ड विकास अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत का विकास कराना प्राथमिकता होगी विकास खण्ड कोन को सत्र् 2022-23 को प्रधानमंत्री आवास 1596 व मुख्यमंत्री आवास 1556 का लक्ष्य इस सत्र मे मिला है जिसे लाभार्थियों से मिल जल्द ही पूरा कराया जायेगा।इसके अलावा पिछले सत्र मे अधूरे पडे आवास को भी पूरा कराने का प्रयास भी चुनौती के रुप मे पूरा कराया जायेगा।