पी0के0 विश्वकर्मा(संवाददाता)

कोन। स्थानीय विकास खण्ड कोन के ग्राम पंचायत कुडवा मे लगभग 17 वर्ष पहले बिजली विभाग द्वारा लोहे की पोल द्वारा हाईटेंशन तार दौडाकर बिजली सप्लाई किया गया था जो इनदिनों कुडवा मे लगे दर्जनों लोहे की पोल पूरी तरह से जंग लगकर क्षतिग्रस्त हो गया है जो कभी भी गिर सकता है,जमीन स्तर से लगा पोल भगवान भरोसे ही खडा है।जिससे ग्रामीणों मे भय देखा जा रहा है। ग्राम प्रधान कुडवा सुजीत यादव उर्फ बुल्लू यादव ने बताया कि उक्त लोहे का लगा पोल कभी भी गिर सकता है जिस पर दौड रही हाईटेंशन करेंट से बड़ी घटना होने की आशंका बनी हुयी है। पोल बदलने को लेकर कई बार बिजली विभाग को अवगत कराया गया परन्तु विभाग द्वारा कोई पहल नहीं किया गया ना ही पोल ही बदला गया। जिससे ग्रामीणों मे भय व्याप्त है,ग्राम प्रधान समेत ग्रामीणों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुये तत्काल जर्जर लोहे की पोल बदलने की मांग किया है।