सोनभद्र

आप तो बस मुकदमा लिखवाइए और भूल जाइए, जब सदर कोतवाली का यह हाल तो बाकी…

आनंद कुमार चौबे (संवाददाता)

सोनभद्र । पिछले कुछ महीनों में सोनभद्र पुलिस खासा चर्चा में रही है। पुलिस कप्तान ने नशा के खिलाफ अभियान चलाया तो जिले की पुलिस भी नशाखोरी कंट्रोल करने पर जुट गई और बाकी क्राइम में उसकी पकड़ ढीली होने लगी। जिसका नतीजा यह रहा कि पुलिस के इस ढुलमुल रवैये के फायदा उठाकर चोर और लुटेरे जमकर चांदी काट रहे हैं। चोरों के आगे बेबस पुलिस चोरी व छिनैती की वारदातों का खुलासा करने में पस्त नजर आ रही है, पुलिस के ढुलमुल रवैया से रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के व्यापारी व निवासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, पुलिस के इस लचर रवैये से स्थानीय निवासियों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त है। चोरी की घटनाओं खुलासा ना कर पाने के कारण नागरिकों का भी पुलिस के प्रति विश्वास कम हो रहा है। वहीं पुलिस के ढुलमुल रवैया के कारण एक के बाद एक चोरी घटनाओं को अंजाम देकर चोर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं बावजूद उसके चोरों के हौसलों के आगे रॉबर्ट्सगंज पुलिस पस्त नजर आ रही है। आलम यह है कि अब तक चुनिंदा मामलों को छोड़कर किसी का खुलासा नहीं हुआ। पुलिस ने जिन चोरियों के खुलासे भी किए उनमें एफआईआर में दर्ज रकम के मुताबिक बरामदगी नहीं कर सकी। सर्राफा की दुकान में हुई बड़ी चोरी, इमिरती कॉलोनी में घर में घुसकर हुई चोरी का भी पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है जबकि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद है। वहीं चुर्क क्षेत्र में पोस्ट ऑफिस के पास तथा बिल्डिंग मैटेरियल कोरोबारी से हुई लूट की वारदात का भी अब तक खुलासा नहीं हो सका।

आइए देखते हैं पिछले एक वर्ष में घटित घटनाएँ जिनका पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है।

केस नं0 1 – राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के संस्कृत महाविद्यालय के ठीक सामने सर्राफा की दुकान से पिछले साल 13 जनवरी 2022 की रात शटर तोड़कर नगदी समेत लाखों रुपए की आभूषण की चोरी हो गई थी। डेढ़ लाख रुपये व आभूषण पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था। चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी आज तक चोरी का खुलासा नहीं हो सका।

केस नं0 2 – राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरती कालोनी में दो फरवरी 2022 को बंद पड़े शैलेंद्र सिंह के घर में घुसे चोरों ने किराएदार के करीब लाखों के जेवर व नगदी समेत मकान मालिक के 50 हजार नगदी और जेवरात पर हाथ कर दिया था। देर रात मकान में लौटे किराएदार को चोरी की जानकारी हुई थी। पीड़ित की तरफ से तहरीर देने के बाद भी आज तक पुलिस खुलासा नहीं कर सकी है।

केस नं0 3 – तीन लाख की हुई चोरी सदर कोतवाली क्षेत्र के सिरपालपुर गांव में तीन सितंबर की रात ओमप्रकाश के मौर्या के घर में छत के रास्ते घुसे चोरों ने परिजनों को कमरे में बंद कर तीन लाख का सामान चोरी कर लिया चार माह बाद भी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है।

केस नं0 4 – 31 दिसम्बर 2022 को रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के चुर्क इलाके में पोस्ट ऑफिस के पास हुई लूट का खुलासा भी सदर की तेज तर्राक पुलिस नहीं कर पाई।

केस नं0 5 – फौजी के यहां हुई घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के बिजौली गांव में एक फौजी सत्येंद्र पांडेय के घर में घुसे चोरों ने करीब डेढ़ लाख रुपये व आभूषण समेत घर में रखे अन्य सामान की चोरी कर लिया था। पीड़ित की तरफ से प्रार्थना पत्र भी दिया गया।

केस नं0 6 – चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र में 31 दिसंबर की बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी शोभनाथ से घर लौटते समय शाम साढ़े 6 बजे बाइक सवार बदमाशों ने कट्टे के बल पर साठ हजार नकद, सोने की चेन, अंगूठी, मोबाइल लूट लिया। इस मामले में चोरी का केस दर्ज हुआ लेकिन अब तक खुलासा नहीं हो सका है।

केस नं0 7 – चुर्क इलाके के बबुरी गांव की एक घटना ने रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सारी थ्योरी फेल कर दी, पुलिस 2 साल में आज तक पता नहीं लगा सकी कि घर के दरवाजे पर खेल रहा मासूम गया कहां? अचानक गायब हुए बच्चे को आज तक पुलिस ढूंढ नहीं पाई।

केस नं0 8 – गत एक सप्ताह पूर्व छपका स्थित डीएवी स्कूल के सामने के0पी0 सिंह के घर दिनदहाड़े घुसकर ठगी करने वाला गिरोह भी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

सम्बन्धित ख़बरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page