Monday, March 20, 2023

आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप : उन्नाव की बेटी ने फाइनल जीत में निभाई अहम भूमिका, पूरे देश से मिल रही बधाइयां

Must Read

उन्नाव । आईसीसी अंडर-19 महिला विश्व कप के फाइनल में शेफाली वर्मा की कप्तानी में भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर चारोखाने चित कर दिया है। टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत पर देश पर से बेटियों को बधाई मिल रही है। इसके साथ ही भारत यह टूर्नामेंट जीतने वाला पहला देश बन गया है। भारतीय टीम की खिताबी जीत में टीम की गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई है। जिसमे यूपी के जिला उन्नाव के बांगरमऊ रतईपुरवा गांव की रहने वाली ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना देवी भी शामिल है जिन्होंने आज इस फाइनल मैच में दो विकेट भी लिए है। भारत के इस वुमेन्स अंडर-19 T20 के फाइनल में इंग्लैंड को भारत ने 7 रन से हरा कर खिताब जीत लिया है। मैच जीतने के बाद ऑलराउंडर गेंदबाज अर्चना देवी के घर जश्न का माहौल है। गांव के लोग डीजी पर गाने बजारकर नाचते गाते जश्न मना रहे है। पूरे गांव में आज गांव की बेटी को टीवी और मोबाइल में देख कर गांव के लोग बहुत खुश थे जैसे ही भारत ने इंग्लैंड को हराया वैसे ही तुरंत गांव के लोग डीजे बजाकर बेटी व पूरी टीम की जीत का जश्न मनाने लगे। अर्चना देवी के घर मे डीजे की धुन पर थिरके को लोग मजबूर हो गए और खूब कसके नाचते नजर आए।

ताज़ा ख़बरें

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा, 5 गिरफ्तार:चोरी की 11 बाइक बरामद

संजीव कुमार पांडेय(संवाददाता) मिर्जापुर।पुलिस ने अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गैंग का खुलासा करते हुए सरगना समेत 5 युवकों को गिरफ्तार किया...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page