Wednesday, March 22, 2023

महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप : फाइनल में इंग्लैंडको 7 विकेट से हराकर भारत ने रचा इतिहास

Must Read

भारतीय महिला टीम ने रविवार को पोटचेफ्सट्रूम में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंडको 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया । भारत महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाला पहला देश बन गया। टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गवांकर 69 रन के टारगेट को 14 ओवर में हासिल किया। जिसमें सौम्या तिवारी (नाबाद 24) और गोंगाडी त्रिशा (24) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जबकि इंग्लैंड के लिए स्टोनहाउस, स्क्रिवेंस और बेकर ने एक-एक विकेट चटकाए ।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 17.1 ओवरों में 68 रन पर सिमट गई । इंग्लैंड के लिए रेयान मैक्डोनाल्ड गे ने सबसे ज्यादा 19 रन बनाए । वहीं सोफिया स्मेल और एलेक्स स्टेनहाउस ने 11-11 रन बनाए । भारतीय टीम की ओर से तितस साधु ने 4 ओवर में महज 6 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए । इस दौरान उनकी इकॉनमी 1.50 की रही।इसके अलावा अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन खर्च करके 2 विकेट हासिल किए। वहीं पार्श्वी चोपड़ा 4 ओवर में 13 रन खर्च और 2 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा मन्नत कश्यप, सोनम यादव और कप्तान शेफाली वर्मा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

69 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को पहला तीसरे ओवर में लगा ।शेफाली वर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई हैं। शेफाली को हेना बेकर ने आउट किया । शेफाली ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए । इसके बाद श्वेता सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट हईं। इसके बाद सौम्या और त्रिशा ने पारी को आगे बढ़ाया और भारत ने 36 गेंद बाकी रहते ही टारगेट हासिल कर लिया । सौम्या तिवारी 24 रन बनाकर नाबाद रहीं । वहीं जी. त्रिशा ने भी 24 रनों की पारी खेली ।

ताज़ा ख़बरें

आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम् बिरला को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पद्म भूषण से किया सम्मानित

22 मार्च की शाम राष्ट्रपति भवन में पद्म पुरस्कारों का वितरण किया गया ।राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने गणमान्य लोगों...

सम्बंधित ख़बरें

You cannot copy content of this page