धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज। थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में श्री राजा बरियार शाह कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया। उद्घाटन मैच का शुभारंभ थानाध्यक्ष विंढमगंज मनोज ठाकुर ने फीता काटकर किया।उन्होंने खिलाड़ियों को लगन और ईमानदारी के साथ लगातार परिश्रम करते रहने की सलाह दी।कहा कि खेल कूद जैसे महत्वपूर्ण पहलू जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि स्वाथ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है।खेल से तालुक्क तथा इसकी जीवन में आवश्यकता के बावत कहा कि मन लगाकर खेल को खेल की भावना से खिलाड़ी खेलें। कहा कि समाज में खेल में समर्पित खिलाड़ियों की एक अलग पहचान होती है।युवाओं और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग मोबाइल के खेल को छोड़ मैदान में खेले जाने वाले खेल से जुड़ें। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी ने कहा कि राजा बरियार की यादगार में होने वाले ऐसे आयोजन जिन्हें धरोहर के रूप में हमें सँजो कर रखना की जरूरत है,लेकिन इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।ऐसा कार्यक्रम सबके सहयोग से ही सम्भव हो सकता है। किसी भी आवश्यकता के लिए मैं हमेशा कमेटी से साथ हूँ। अपने तरफ से आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएँ दी।