Tuesday, September 26, 2023

मोबाइल के खेल से दूर होकर मैदान के खेल से जुड़े युवा-थानाध्यक्ष

Must Read

धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के महुली कस्बे में श्री राजा बरियार शाह कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट रविवार को शुरू हो गया। उद्घाटन मैच का शुभारंभ थानाध्यक्ष विंढमगंज मनोज ठाकुर ने फीता काटकर किया।उन्होंने खिलाड़ियों को लगन और ईमानदारी के साथ लगातार परिश्रम करते रहने की सलाह दी।कहा कि खेल कूद जैसे महत्वपूर्ण पहलू जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के लिए अति आवश्यक है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपील करते हुए कहा कि स्वाथ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है।खेल से तालुक्क तथा इसकी जीवन में आवश्यकता के बावत कहा कि मन लगाकर खेल को खेल की भावना से खिलाड़ी खेलें। कहा कि समाज में खेल में समर्पित खिलाड़ियों की एक अलग पहचान होती है।युवाओं और उनके अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि युवा वर्ग मोबाइल के खेल को छोड़ मैदान में खेले जाने वाले खेल से जुड़ें। इस अवसर पर समिति के संरक्षक सेवानिवृत्त जिला जज राजन चौधरी ने कहा कि राजा बरियार की यादगार में होने वाले ऐसे आयोजन जिन्हें धरोहर के रूप में हमें सँजो कर रखना की जरूरत है,लेकिन इसमें सबका सहयोग अपेक्षित है।ऐसा कार्यक्रम सबके सहयोग से ही सम्भव हो सकता है। किसी भी आवश्यकता के लिए मैं हमेशा कमेटी से साथ हूँ। अपने तरफ से आये सभी अतिथियों का आभार प्रकट करता हूं तथा सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की सुभकामनाएँ दी।

क्रिकेट समिति के प्रवन्धक जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल जीवन का अमूल्य अंग है।शिक्षा के साथ सम्पूर्ण विकास में खेल का महत्वपूर्ण योगदान होता है।राजा बरियार शाह के यादगार में खेले जाने वाला यह खेल प्रतियोगिता खेल प्रेमियों सहित दर्शकों के लिए मनोरंजन के साधन उपलब्ध होंगे।खिलाड़ियों को हार से डरना नही चाहिए क्योंकि हार और जीत एक ही सिक्के के दो पहलू होते हैं।
समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान अरविंद जायसवाल ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच शिवाजी क्रिकेट क्लब दुद्धी व सन राइज क्रिकेट क्लब विंढमगंज के बीच खेला गया। जिसमें शिवाजी क्रिकेट क्लब दुद्धी ने सन राइज क्रिकेट क्लब विंढमगंज को पंद्रह रनों से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। इस अवसर पर चंद्रप्रकाश प्रजापति, अमानुल्लाह, उदय शर्मा, बबलू चौधरी, मनोज कन्नौजिया, वीरेंद्र कुमार कन्नौजिया सहित खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सम्बंधित ख़बरें

ताज़ा ख़बरें

Shahajahapur News: खरीदा 75 टंच का सोना 15 टंच निकला, शिकायत करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी का आरोप

राहुल शुक्ला ब्यूरो/अजय कुमार खुटार शाहजहांपुर। खुटार में अमुमन 75% का सोना 100% के दामों पर बेचा जा रहा है...

Sonbhadra News : दवा लेकर लौट रही महिला का उचक्कों ने उड़ाया पर्स

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । हॉस्पिटल से दवा लेकर वापस लौट रही एक महिला से राम जानकी...

Sonbhadra News : BOI में चल रहा था लोन का खेल, न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता) मो0नं0 - 7007444590 सोनभद्र । यूँ तो लोन पाने के लिए अक्सर बैकों के चक्कर काटते उपभोक्ताओं...

Sonbhadra News : सोनांचल क्षेत्रीय रैली का शुभारंभ

घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता) चोपन (सोनभद्र) । मंगलवार को रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन के तत्वाधान में रेलवे फुटबॉल मैदान...

You cannot copy content of this page