लखनऊ में एसिड अटैक की घटना से सनसनी घर में घुसकर माँ-बेटे पर दबंगो ने एसिड डालकर घायल किया।दोनों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।पुलिस के मुताबिक बाइक सवार 2 दबंगो में से 1 युवक ने बोतल में लाये एसिड को माँ-बेटे पर फेंका जिससे माँ बेटे 16 वर्षीय किशोर विकास वर्मा 40 वर्षीया माँ अनीता वर्मा गम्भीर रूप से झुलस गये।वही एसिड अटैक करने वाले दबंग मौके से फरार हो गये।CCTV में कैद हुई हाथ में बोतल लेकर जाते हुए 2 लोगो की तस्वीरें।गोमतीनगर जैसे पॉश इलाके में एसिड अटैक की सनसनीखेज वारदात से दहशत का माहौल।फिलहाल पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की जाँच में जुट गयी है।
Breaking News