लोकसभा उपचुनाव के नतीजे चौंकाने आ गए हैं। पंजाब के संगरूर लोकसभा सीट पर सिमरनजीत सिंह मान की जीत हुई है । वह शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के प्रमुख भी हैं । सिमरनजीत सिंह मान IPS अधिकारी भी रहे हैं. सिमरनजीत मान 1989 में तरण तारन से और 1999 में संगरूर से सांसद रह चुके हैं । वो अभी तक 6 बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं। सिमरनजीत सिंह मान के बाद अब आप का लोकसभा में एक भी सांसद नहीं है । आपको बतादें कि भगवंत मान सीएम बनने से पहले लोकसभा में आप के एकमात्र सांसद थे ।