अग्निपथ आंदोलन के बीच बिहार के 10 बीजेपी नेताओं की सुरक्षा बढ़ी, सभी को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया
बिहार भाजपा के 10 नेताओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें कई विधायक और सांसद भी हैं। इन सभी को Y श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया गया है।
जिन भाजपा नेताओं को सीआरपीएफ की सुरक्षा मिली है, उसमें उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल, दरभंगा विधायक संजय सरावगी, छपरा विधायक सीएन गुप्ता, दीघा विधायक संजीव चौरसिया, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, विधान पार्षद दिलीप जायसवाल, पूर्णिया विधायक विजय खेमका और दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य नेताओं की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है।
बता दें कि इस अग्निपथ आंदोलन के दौरान संजय जायसवाल, रेणु देवी सहित कई अन्य बीजेपी नेताओं के आवास पर हमला किया गया था। मोतिहारी में स्थित बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ मचाई थी। दूसरी ओर रेणु देवी के घर पर भी हमला किया गया था। इसके अलावा राज्य के कई जिलों में बीजेपी के दफ्तर में भी तोड़फोड़ की गई थी।