इस तारीख से चार महीने के लिए नहीं होंगे कोई शुभ कार्य
हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी कहा जाता है।देवशयनी एकादशी से देव सो जाते हैं।देवशयनी एकादशी के साथ 10 जुलाई से भगवान विष्णु चार माह की निंद्रा में चले जाएंगे।
इसके साथ चातुर्मास शुरू हो जाएंगा। और चार महीने तक कोई भी शुभ कार्य नहीं किए जाते हैं। यहां तक कि मांगलिक काम भी रुक जाते हैं।
इस साल देवशयनी एकादशी का व्रत 10 जुलाई को रखा जाएगा। एकादशी तिथि का प्रारंभ 9 जुलाई शाम 4 बजकर 39 मिनट पर होगा और एकादशी तिथि का समापन 10 जुलाई 2 बजकर 13 मिनट पर होगा।