ब्रेकिंग : दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर 3 शव गंगा में उतराये मिले
वाराणसी ।
– दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के अहिल्याबाई घाट पर 3 शव गंगा में उतराये मिले,
सूचना पर पहुंचे दशाश्वमेध थाना प्रभारी ने शवों को बाहर निकलवाया,
– 3 शवो में से 2 शव प्रियांशु कुमार सिंह और अमन राज सिंह जनपद पलामू झारखंड के है जो बीते कल परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए वाराणसी आए थे और लंका में अपने किसी रिश्तेदार के यहां रुके थे,
– तीसरे शव की शिनाख्त योगेश कुमार उम्र 26 वर्ष निवासी जिला झांसी के रूप में हुई है जो कल भेलूपुर थाना क्षेत्र के जानकीघाट पर स्नान करते वक्त डूब गया था।