सोनभद्र के इस होटल पर चला बुलडोजर, एसडीएम ने आगे भी कार्यवाही जारी रखने का दिया संकेत
विधानसभा चुनाव के समय दुद्धी में चुनाव प्रचार करने आये सीएम योगी ने जनता से पूछा था कि माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चलना चाहिए कि नहीं, तो जनता ने एक स्वर में कहा था कि चलना चाहिए ।
सीएम का साथ मिला तो बुधवार को तड़के प्रशासन ने बुलडोजर लेकर एनसीएल खड़िया परियोजना की जमीन पर अवैध रूप से बने होटल राहुल पैलेस व दुकान को ज़मीदोज़ कर दिया ।
इस कार्यवाही के दौरान एसडीएम, सीओ के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स मौजूद रही ।
एसडीएम ने बताया गया कि 2012 में एनसीएल की जमीन पर कब्जा कर दो मंजिला होटल बनाया गया था ।
उन्होंने बताया कि 2020 में ध्वस्तीकरण को लेकर नोटिस भी दी गयी थी लेकिन पर्याप्त पुलिसफोर्स न होने के कारण कार्यवाही नहीं हो सकी। जिसके बाद 30 अप्रैल को नोटिस देकर 4 मई को बुलडोजर से धराशाही कर दिया गया।
वहीं सीओ ने बताया कि ध्वस्तीकरण के लिए लगभग 200 की संख्या में पुलिस फोर्स लगाया गया था ताकि किसी प्रकार की अशान्ति फैलने न पाए और शांतिपूर्ण तरीके से अवैध कब्जे को मुक्त कराया जा सके।
एनसीएल वर्षों से अपनी जमीन कब्जा मुक्त कराए जाने को लेकर प्रयास कर रहा था लेकिन उसे सफलता नहीं मिल रही थी । लेकिन सीएम योगी की दोबारा सरकार बनते ही यह माना जा रहा था कि इस बार सोनभद्र में भी बाबा का बुलडोजर जरूर चलेगा । औऱ आखिरकार इसकी आगाज बुधवार को शक्तिनगर से हो गयी ।
अब देखने वाली बात यह है कि अन्य अवैध कब्जे पर बुलडोजर कब चलेगा।