बुलडोजर लेकर निकला प्रशासन तो मचा हड़कम्प, देखिये कहां गिरी गाज
शान्तनु कुमार/आनन्द चौबे
जिला सोनभद्र मुख्यालय पर अवैध बस स्टैंड की समस्या कोई नई नहीं है । राबर्ट्सगंज बढ़ौली चौराहा हो या फिर धर्मशाला, अवैध स्टैंड संचालन के कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती थी । कई बार हादसे भी हुए और लोगों की जान तक चली गयी लेकिन अवैध स्टैंड बना रहा ।
मजे की बात यह है कि बढ़ौली व धर्मशाला, दोनों ही चौराहा व्यस्त चौराहों में गिना जाता है लेकिन न कभी ट्रैफिक पुलिस को यह समस्या दिखी और न अधिकारियों को ।
कई बार लोगों ने जाम के झाम को खत्म करने के लिए आवाजें भी उठायी लेकिन ट्रैफिक पुलिस अपने कामों में मदमस्त रही । लेकिन इसी बीच अवैध स्टैंड को खत्म करने को लेकर अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी का पत्र आया तो पुलिस महकमा से लेकर तहसील प्रशासन में हड़कम्प मच गया। और बुधवार को उक्त दोनों स्थानों पर बुलडोजर के साथ अभियान चलाकर अवैध स्टैंड को खत्म कराया । इस दौरान गाड़ी मालिकों में अफरातफरी मच गई। लोग इधर – उधर भागने लगे।
इस अभियान को लेकर एसडीएम सदर के कहना है कि शासन के निर्देश पर अभियान चलाकर अवैध स्टैंड को हटाया जा रहा है ।
कुल मिलाकर अवैध स्टैंड को लेकर प्रशासन की यह कार्यवाही से यह तो साफ हो गया कि प्रशासन के लिए प्राथमिकता अपनी नौकरी बचानी है, जनता की समस्या से उसका कोई सरोकार नहीं है।
बहरहाल अब देखना यह दिलचस्प होगा कि अवैध स्टैंड को लेकर की गई यह कार्यवाही कब तक स्टैंड करती है।