अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने किया राज्यपाल से मुलाकात
विनोद धर (खेल संवाददाता)
सोनभद्र । राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से अनपरा के अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेटर लव वर्मा ने राजभवन लखनऊ में जाकर मुलाकात की। राज्यपाल को स्मृति चिन्ह भेंट कर क्रिकेट संबंधित रोजगार के लिए फाइल राज्यपाल के समक्ष रखा। वर्ष 2015 में एशिया कप विजेता एवं क्रिकेट में उनकी उपलब्धियों को देख कर राज्यपाल खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी। उन्होंने लव वर्मा के सभी कागजात लेकर सहयोग का आश्वासन दिया। राज्यपाल से मिलने के लिए लव वर्मा ने तीन माह पूर्व आवेदन किया था।