हादसा : कार पेंड़ में टकराई तीन की मौत एक गंभीर, रेफर
राजेश कुमार (संवाददाता)
० मामला बभनी थाना क्षेत्र के परसाटोला का
० छत्तीसगढ़ सूरजपुर से राजासरई होली पूजा में आ रहे थे लोग
बभनी। थाना क्षेत्र के वाराणसी अंबिकापुर मार्ग पर परसाटोला गांव में एक मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिससे दो लोगों की तत्काल मौत हो गई एक की चिकित्सालय पहुंचते ही मौत हो गई एक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने के कारण बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया तत्काल मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई मानमती दुबे पत्नी केशव प्रसाद दुबे 70 वर्ष देवरुपी दुबे पत्नी उपेंद्र दुबे 55 वर्ष नवीन दुबे पुत्र उपेंद्र दुबे उम्र 24 वर्ष उपेंद्र दुबे पुत्र केशव प्रसाद दुबे 56 वर्ष गंभीर रूप से घायल होने के कारण बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे जो सूरजपुर से अपने कुल धाम में बभनी थाना क्षेत्र के राजा सरई गांव में होली की पूजा करने जा रहे थे।