सीआरपीएफ जवानों व पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च
अनिता अग्रहरि (संवाददाता)
धीना। आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो गई है। सोमवार को सीआरपीएफ जवानों व कन्दवा पुलिस ने संयुक्त रूप से एक दर्जन गांवों में रूट मार्च कर चुनाव को शांतिपूर्ण करवाने का आवाहन किया।
सैयदराजा विधानसभा में बीते दिनों चुनाव होना तय है।प्रशासन पूरी तरह से मजबूती से शांतिपूर्ण मतदान करवाने का प्रयास कर रही है।सोमवार को सीआरपीएफ जवानों व कन्दवा पुलिस ने संयुक्त रूप से एक दर्जन गांवों में भ्रमण कर बूथ केंद्रों का निरीक्षण किया। इसमें कम्हरिया, पई, सुढ़ना, कंजेहरा, जलालपुर, तलाशपुर, ओयरचक, अदसड, बसंतपुर, बहेरा आदि गांव शामिल रहे। बूथ केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान करवाने का अपील किया गया।
इस मौके पर सीआरपीएफ कमांडर विक्रम आर्या, कन्दवा थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज, रामपुर चौकी प्रभारी मनोज पांडेय, राकेश आदि रहे।