मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्यशाला का आयोजन
जनपद न्यूज ब्यूरो
पीलीभीत । जिले में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन अब दादा-दादी और नाना-नानी को प्रेरित कर रहा है इसी को लेकर पीलीभीत में एक कार्यशाला का आयोजन गांधी प्रेक्षागृह में किया गया। इसमे ऐसे बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई जिनके बूथ पर सबसे ज्यादा 80 प्लस मतदाता हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बीएलओ को बच्चों के लिखें पोस्टकार्ड दिए गए हैं जिसमें बच्चे दादा दादी नाना नानी को वोट के लिए प्रेरित करेंगे ताकि मतदान के दिन ज्यादा से ज्यादा 80 वर्ष के ऊपर के वृध्द लोग मतदान कर सकें जिलाधिकारी पुलकित खरे ने पोस्ट कार्ड बीएलओ को वितरित किए है पीलीभीत में 20,000 से अधिक 80 प्लस मतदाता हैं यह बीएलओ घरों घरों जाकर 80 प्लस मतदाताओं के घरों में रह रहे बच्चों को यह पोस्ट कार्ड देंगे और यह पोस्ट कार्ड बच्चे अपने दादा दादी नाना नानी को देकर वोट के लिए प्रेरित करेंगे।