Sunday , September 25 2022

भाजयुमो के नगवां मंडल का हुआ गठन

रमाशंकर मौर्य (संवाददाता)

नगवां। भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला नेतृत्व के संस्तुति पर नगवां मंडल के कार्यसमिति की घोषणा की गई। पार्टी जिलाध्यक्ष विशाल पांडेय के निर्देशानुसार मंडल प्रभारी अनुपम तिवारी ने मंडल की कार्य समिति का गठन कराया। तत्पश्चात मंडल अध्यक्ष कृष्णराम दुबे ने कार्यसमिति की घोषणा की। घोषित कार्य समिति उपाध्यक्ष-उपेंद्र जायसवाल, शिवानन्द मौर्या, दीपक जायसवाल मोदी
महामन्त्री-राजेश प्रजापति,मंत्री-रामनिवस पासवान, अनुपम पटेल, विशाल सिंह,कोसाध्यछ-उमेश दुबे, कार्यालय प्रभारी- रवि मौर्या,मीडिया प्रभारी-बजरंगी गुप्ता,सोशल मीडिया प्रभारी-बिकाश जसवाल,
कार्यकारणी सदस्य-सुनील पासवान, श्रवण खरवार, दयानन्द यादव, अजय सिंह, शिवपूजन प्रजापति,आकाश सिंह, कुमारी बिमला, लल्लू विश्वकर्मा, दुर्योधन ।

[psac_post_slider show_date="false" show_author="false" show_comments="false" show_category="false" sliderheight="400" limit="5" category="124"]

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com