Saturday , September 24 2022

बीडीओ ने किया सामुदायिक शौचालय की जांच

संजीव कुमार पांडेय (संवाददाता)

राजगढ़ । विकास खंड राजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत लहौरा में बने सामुदायिक शौचालय की खंड विकास अधिकारी नंदलाल ने जाँच किया। खंड विकास अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर देखा कि निर्माण सामुदायिक शौचालय में पानी की व्यवस्था एवं बरामदे की व्यवस्था नहीं है।

जिस पर खंड विकास अधिकारी ने ग्राम प्रधान कमलेश और ग्राम पंचायत अधिकारी मुकेश गौतम को निर्देशित करते हुए कहा कि सामुदायिक शौचालय में तत्काल पानी की व्यवस्था करवाएं और जल्द से जल्द सामुदायिक शौचालय को चालू कराएँ।

[psac_post_slider show_date="false" show_author="false" show_comments="false" show_category="false" sliderheight="400" limit="5" category="124"]

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com