अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के नये प्रमुख सचिव गृह होंगे
30 जुलाई 2019
लखनऊ ।
■ 26 IAS व एक PCS का हुआ ट्रांसफर
1) अवनीश कुमार अवस्थी उत्तर प्रदेश के नये प्रमुख सचिव गृह होंगे
२) दीपक कुमार को प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य बनाया गया है
३) अरविंद कुमार को परिवहन विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया
४) आराधना शुक्ला प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा बनायी गई
५)जितेन्द्र कुमार प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग बनाए गए
६) नवनीत सहगल प्रमुख सचिव लघु सूक्ष्म मध्यम उद्योग बनाया जाए
७) राजेंद्र कुमार तिवारी को कृषि उत्पादन आयुक्त बनाया गया
८) BL मीणा अब प्रमुख सचिव- दुग्ध विकास