राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक सम्पन्न
30 जुलाई 2019
अमित कुमार मिश्रा/शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । आज राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की बैठक गुल्लू पहलवान के आवास पर वयोवृद्ध किसान नेता रामपाल (दरोगा जी) की अध्यक्षता में शुरू हुई। बैठक के दौरान सम्पूर्ण ब्याज सहित गन्ना भुगतान करने तथा बीसलपुर सहकारी चिनिमिल गेट पर ही पर्याप्त गन्ना होने के बाद भी कई केंद्रों पर गन्ना की खरीदी होने पर चिंता व्यक्त की गई। जिसमें चीनी मिल लगातार और कर्ज में डूबती जा रही है। बैठक में गन्ना भुगतान शीघ्र न करने पर अनिश्चित कालीन धरना सभी मिल गेटों पर रखने पर विचार किया गया। इस दौरान में कन्हैया लाल, हरि राम, संजीव, मो0 अली, गुल्लू पहलवान, मोतीलाल, नत्थूलाल, तोता राम, सतपाल, रीत राम, सर्वेश कुमार, तुलाराम, छत्रपाल, धर्मपाल, हरिनन्द प्रसाद, सुबास चंद्र सहित करीब दो दर्जन कार्यकर्ता मौजूद रहे।