जिला पंचायत सदस्य के हाथों ड्रेस पाकर खिल उठे बच्चे
30 जुलाई 2019
ख़्वाजा खान (संवाददाता)
बभनी । शिक्षा क्षेत्र बभनी के असनहर प्राथमिक विद्यालय प्रथम पर आज जिला पंचायत सदस्य के हाथों बच्चों को निशुल्क पोशाक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिला पंचायत सदस्य देवनरायण सिंह खरवार और विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष नूर मोहम्मद द्वारा संयुक्त रूप से बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। इस दौरान बच्चों को सरकार की मंशा अनुरुप ड्रेस का दो सेट वितरित किया गया।ड्रेस पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। जिला पंचायत सदस्य ने वहाँ उपस्थित अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की और इसके लिए अभिभावकों की भूमिका पर भी चर्चा किया गया साथ ही विद्यालय के मध्यान्ह भोजन की भी जानकारी ली। इस दौरान 205 नामांकित बच्चों में से उपस्थित 140 बच्चों को दो सट ड्रेस वितरित किया गया तथा सभी बच्चो को मौके पर ही ड्रेस पहना कर नापी कराया गया। इस दौरान न्याय पंचायत प्रभारी मोबिन अहमद, प्रधानाध्यापक मसुद अहमद, जुबैर आलम, श्याम जी पाण्डेय, सी0एस0पाण्डेय, अब्दुला, अरविंद दुबे सहित अन्य ग्रामीण मौजुद रहे।