आरपीएफ की टीम ने साइबर कैफे में की छापेमारी, हड़कम्प
28 जुलाई 2019
कृपा शंकर पांडेय (संवाददाता)
ओबरा (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के धोबिया नाला में उस समय हड़कंप मच गया जब आरपीएफ की टीम ने साइबर कैफे में छापेमारी की। रविवार को इंस्पेक्टर यूएस ओझा के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की। इस दौरान गलत तरीके से निजी आईडी पर रेलवे टिकट बनाए जाने के मामले में उक्त दुकान में रखे कंप्यूटर, हार्ड डिक्स, प्रिंटर, एंड्राइड मोबाइल तथा बैंक पासबुक आदि सामानों को आरपीएफ जवानों द्वारा कब्जे में ले लिया गया। वही छापेमारी के दौरान उक्त दुकानदार व उनके परिजनों से आरपीएफ इंस्पेक्टर की नोकझोंक भी हुई। श्री ओझा ने बताया कि पूरे मामले की जांच उच्चाधिकारियों के निर्देशन में किए जाने के पश्चात अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।