ब्रेकिंग : गिट्टी लदी हाईवा पलटी, बाल-बाल बचे चालक व खलासी
27 जुलाई 2019
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन । आज सुबह ओबरा रोड सिंदुरिया बर्दिया से लोड करके आ रही गिट्टी हाइवा ट्रक पलट गई । जिससे बड़ा हादसा होते-होते बचा । घटना में ट्रक ड्राइवर और खलासी भी बाल-बाल बच गए । इसमें आम का पेड़ टूट गया । गनीमत यही रही कि बबूल के पेड़ में जाकर टकरा गयी जिससे गाड़ी रुक गई । जिसमें किसी का जान माल का खतरा नहीं हुआ ।