ब्रेकिंग : रोडवेज और कार की टक्कर में छः की मौत, दो गंभीर
26 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (संवाददाता)
जहानाबाद । आज पीलीभीत-बरेली हाइवे पर दिल को दहलाने हुआ हादसा हुआ। रोजवेज और कार की टक्कर में छः की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार टनकपुर डिपो की रोडवेज बस बरेली से टनकपुर को जा रही और अलीगढ़ को जा रही कार की जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें कार सवार दो मासुमों सहित छः लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक मासूम बच्चे सहित एक अन्य की हालत गंभीर हैं जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। घटना के बाद बरेली-पीलीभीत हाइवे पर लंबा जाम लगा गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजवा दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ माह पूर्व इसी स्थान पर भी एक सड़क हादसा हुआ था जिसमें पाँच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी थी।