दूसरे दिन भी बीइओ ने लगाया तीन बगैर मॉन्यता विद्यालयों पर ताला
25 जुलाई 2019
अबुलकैश ब्यूरो
धानापुर। विकास खण्ड के हेतमपुर न्याय पंचायत में बृहस्पतिवार को एबीएसए कन्हैयालाल के नेतृत्व में एबीआरसी व एनपीआरसी की टीम ने बिना मॉन्यता के विद्यालयों पर औचक निरीक्षण कर विद्यालयी अभिलेख जब्त कर विद्यालय में ताला जड़ दिया साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि बिना मान्यता के विद्यालय किसी भी दशा में नही चलने दिया जाएगा।खण्ड शिक्षा अधिकारी की टीम पहले शिशु ज्ञान मंदिर हेतमपुर,आदर्श विद्यालय हेतमपुर ,आर्या पब्लिक स्कूल ढोढ़ीया, पहुंचकर विद्यालयी कागजात जब्त कर ताला जड़ दिया।बीइओ ने कहा कि यदि ऐसे विद्यालय नही बंद करते हैं,अपनी मनमानी करते हैं तो पुलिस प्रशासन की मदद से उनके ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही की जाएगी।