उभ्भा गांव का आरोपी प्रधान की गई प्रधानी, त्रिसदस्यीय समिति गठित
25 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– उभ्भा गांव का आरोपी प्रधान यज्ञदत्त की गई प्रधानी
– त्रिसदस्यीय समिति गठित
– मूर्तिया ग्राम पंचायत से तीन लोगों की दी गई जिम्मेदारी
– त्रिसदस्यीय समिति में कालीचरण गौड़ नि0 उभ्भा, गामा नि0 मूर्तिया, दीपनारायण नि0 सपही शामिल
– त्रिसदस्यीय समिति के सदस्यों ने कहा गाँव का विकास करना होगी प्राथमिकता
– कहा कि शौचालय, आवास, पेंशन, राशनकार्ड, किसान समृद्धि योजना, बिजली, मृदा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र, आयुष्मान भारत, किसानों की जमीन, पोषण जैसी सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन प्रथम प्राथमिकता