50 हजार का इनामी गिरफ्तार,वर्ष 2012 से चल रहा था वांछित
24 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता विशेष संवाददाता

पीलीभीत । जिला पीलीभीत पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 50 हजार के ईनामी अपराधी सलीम उर्फ बक्से उर्फ नबाब बक्श बंजारा पुत्र इमामी नि खमरिया थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत को जनपद एटा के मलाबन थाना के पुरा से गिरफ्तार किया गया जो जनपद पीलीभीत के थाना सुनगडी से डकैती की घटना में बर्ष 2012 से बांछित था।