उभ्भा नरसंहार की जाँच करने जाँच टीम पहुँची सोनभद्र, डीएम से की मुलाकात
24 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)– अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार, प्रमुख सचिव श्रम सुरेश चंद्रा, मंडलायुक्त मिर्जापुर आनंद कुमार सभी लोग जाँच करने पहुँचे
सोनभद्र- जिलाधिकारी कार्यालय से निकलकर उभ्भा गांव के लिए निकले- मीडिया से बचती रही प्रमुख सचिव- विगत 17 जुलाई को घोरावल विकास खण्ड के उभ्भा गाँव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुआ था भीषण नरसंहार- नरसंहार में एक पक्ष के 10 लोगों की गोली लगने हो गयी थी मौत जबकि 2 दर्जन से अधिक आदिवासी हुए थे घायल- पीड़ितों से मिलने को लेकर प्रियंका गाँधी जी जिद के बाद गरमा गई थी राजनीति- प्रियंका गाँधी के दौरे के तत्काल बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी किया था सोनभद्र का दौरा- दौरे के दौरान ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उभ्भा नरसंहार की जाँच अपर मुख्य सचिव राजस्व को सौंपी थी