शिक्षक की हत्या आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाना गेट पर शिक्षक संघ का प्रदर्शन
23 जुलाई 2019
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर । निगोही शाहजहांपुर शिक्षक के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निगोही कस्बे में शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री संजय सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों ने थाने के अंदर धरना प्रदर्शन किया।
सभी शिक्षक गणों ने सर्वप्रथम बीआरसी भवन में एकत्रित होकर श्रद्धांजलि दी
तत्पश्चात थाने के गेट पर पहुंच कर प्रदर्शन कर हत्या आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार करने की मांग की
बताते चलें कि कल थाना निगोही क्षेत्र के ग्राम अजीजपुर में प्राथमिक विद्यालय में पढ़ा रहे शिक्षक सत्येंद्र शर्मा पुत्र सर्वेश शर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।