पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना गजरौला का किया गया आकस्मिक निरीक्षण, कमियों पर जताई नाराजगी
23 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता विशेष संवाददाता
पीलीभीत । पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने थाना गजरौला का आकस्मिक निरीक्षण किया श्री सोनकर को अपने निरीक्षण में कार्यालय,बैरिक, भोजनालय,थाना परिसर एवं शौचालय तथा स्नानागार के अलाबा अतिरिक्त थाने के विभिन्न अभिलेखों का भी निरीक्षण किया तथा थाना परिसर में लाबारिश खड़े वाहनों पर नाराजगी जाहिर करते हुए लाबारिश वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश थाना प्रभारी गजरौला को दिए ।
थाना परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर श्री सोनकर ने नाराजगी जताई एवं भविष्य में अनियमितताएं मिलने पर थाना प्रभारी निरीक्षक गजरौला को कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी दी।