नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने के विरोध में प्रस्तावित धरना स्थगित पुलिस अधीक्षक को संबोधित मांग पत्र थानाध्यक्ष खुटार को सौंपा
23 जुलाई 2029
सुरेश श्रीवास्तव (संवाददाता)
खुटार शाहजहांपुर । अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने पूर्व नियोजित कार्यक्रम के अनुसार आज खुटार थाना गेट पर धरना प्रदर्शन करने का एलान किया था बताते चलें की नगर की एक महिला ने अपनी पुत्रियों के साथ छेड़खानी आदि की शिकायत थाना खुटार में की थी शिकायत पर कार्रवाई ना होते देख पीड़िता ने अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं को अपना दुखड़ा सुनाया था उक्त पदाधिकारियों ने कुछ दिन पूर्व पीड़िता की शिकायत थाना खुटार में दर्ज कराई थी उसके बावजूद भी आरोपित गिरफ्तार नहीं हो पाए थे गिरफ्तारी को लेकर राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के नेताओं ने सामूहिक रूप से आज सुबह 10:00 बजे थाना गेट पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी थी लेकिन कतिपय कारणों से धरना नहीं हो सका अलबत्ता उक्त नेताओं ने पुलिस अधीक्षक शाहजहानपुर को संबोधित मांग पत्र थानाध्यक्ष खुटार को दिया बताया जाता है पुलिस अधीक्षक ने फोन पर उक्त नेताओं को वार्ता के लिए शाहजहानपुर बुलाया है मांग पत्र देने के बाद उक्त नेता शाहजहानपुर रवाना हो गया बताते चलें की इसी गिरफ्तारी को लेकर कल शाहजहानपुर में केरूगंज चौराहे पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाना अध्यक्ष खुटार का पुतला फूंक दिया था मांग पत्र पर विवेक मिश्रा संगठन मंत्री मुनिराज सिंह विभाग संगठन मंत्री पवन सक्सैना जिला मंत्री रामप्रकाश गुड्डू प्रदीप वर्मा बबलू कनौजिया सरवन सिंह संतोष चंद्रभाल सचिन गुप्ता अनुज रामनिवास मुन्ना गौतम अवस्थी नक्कू रामचंद्र आदि के हस्ताक्षर है।
