डीएम-एसपी ने संभाली कमान, सदर तहसील से पहले रोके गए सपाई
23 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– सपाईयों को रोकने के लिए डीएम और एसपी ने संभाली कमान
– तहसील से कुछ दूर पहले सपाईयों को रोका गया
– प्रदेश अध्यक्ष भी मौके पर पहुँचे
– प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रम में सम्मिलित होने तहसील जा रहे हैं सपाई
– बीजेपी सरकार और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध सपाई कर रहे हैं नारेबाजी
– उभ्भा नरसंहार के पीड़ितों को न्याय दिलाने की कर रहे हैं माँग
– उभ्भा नरसंहार के दोषियों को फाँसी देने की माँग कर रहे हैं सपाई
– सपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
– रॉबर्ट्सगंज प्रखंड क्षेत्र का मामला