ब्रेकिंग : सपाईयों ने तोड़ा पुलिस बैरकेडिंग, तनाव बढ़ा
23 जुलाई 2019
आनन्द कुमार चौबे/अंशु खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र ।
– वाराणसी-शक्तिनगर मुख्य मार्ग जाम
– सपाईयों को रोकने के लिए पुलिस को करनी पड़ रही है मश्क्कत
– रावर्ट्सगंज में सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस बेरिकेटिंग फेल

– सपाईयों और पुलिस के बीच हुई तीखी झड़प
– पुलिस को ढकेल आगे बढे सपाई
– कार्यकर्ता तहसील पहुँचने के लिए लगाई दौड़
– धारा 144 लागू होने के बाद भी पुलिस दिख रही बेबस
– सपा कार्यकर्ताओं के साथ भारी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद