गांव के युवकों ने अपने खर्च से रैपुरा ग्राम सभा में किया वृक्षारोपण
22 जुलाई 2019
कुलदीप सिंह यादव (संवाददाता)
कमालपुर । क्षेत्र के रैपुरा ग्राम सभा में अपने जेब खर्च से 15 से 20 वर्ष आयु वर्ग के नव युवकों ने सबसे ज्यादा नीम अर्जुन सेमल आंवला चितवन पीपल बरगद पाकड़ यह पेड़ लगाए। गांव के युवकों ने अगले वर्ष धनतेरस और भी सबसे ज्यादा पेड़ लगाए । छात्रों के वृक्षारोपण अभियान में उपस्थित प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय प्रचार मंत्री डॉ देवेन्द्र यादव ने कहा कि यह बहुत ही पुनीत कार्य है नव युवकों की जितनी भी सराहना की जाए कम ही है। हिंदू वाहिनी के जिलाध्यक्ष रामदयाल रिंकू . ने कहा कि पेड़ तो जल है और जल है तो कल है। पंचायत मित्र के ब्लॉक अध्यक्ष अजीत यादव ने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है।
इस अवसर पर रवि प्रकाश यादव, मंटू कुमार, ऊधम मौर्य, पीयूष कुमार, सूरज कुमार, शंकर यादव, चंदन यादव, संजीव कुमार, प्रिंस कुमार, अभय पांडे, सत्यम यादव, राजू कुमार, निखिल कुमार, शिवम यादव सहित कई नवयुवक उपस्थित रहे।