श्रावण माह में प्रथम सोमवार पर कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में बम भोले के नाम गूंज उठे शिवालय
22 जुलाई 2019
राजेश गुप्ता (संवाददाता)
जहानाबाद पीलीभीत । श्रावण माह में प्रथम सोमवार पर कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र में बम भोले के नाम गूंज उठे शिवालय, वहीं शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने सावन माह के पहले सोमवार को क्षेत्र में विख्यात प्राचीन पुरैना शिव मंदिर (रुखड़ बाबा) के नाम से पूजा अर्चना विधि विधान से सम्पन्न की। शिव मंदिरों में उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन भी सतर्क है तथा पूरी मुस्तैदी से पुलिस व्यवस्था भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में लगी हुई है। सुरक्षा की दृष्टि से थाना जहानाबाद कस्बा इंचार्ज सोमपाल शर्मा भी अपने पुलिस दलबल के साथ शिव मंदिर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए उपस्थित रहे।