सावन के पहले सोमवार पर पंचमुखी महादेव मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
सोमवार, 22 जुलाई 2019
विनोद धर (संवाददाता)
– सावन के पहले सोमवार में सहिजन खुर्द गांव मे स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में भक्तों की लगी भीड।़
– प्रशासन ने किये सुरक्षा के पूरे किए हैं इंतजाम।
– यह मंदिर काफी प्राचीन काल से अस्तित्व में है।
– यहां पर स्थित गुफाओं में आदिमानव द्वारा निर्मित भित्तिचित्र काफी संख्या में पाये जातें हैं।